*गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, महिला झुलसी, गृहस्थी का सामान जलकर राख*

 *गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, महिला झुलसी, गृहस्थी का सामान जलकर राख*

*गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, महिला झुलसी, गृहस्थी का सामान जलकर राख*
————–

लोक सत्ता भारत

चेतन जैन
जसवंतनगर।क्षेत्र ग्राम नगला रामसुंदर में बुधवार सुबह गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज से अचानक आग लग गई। इस हृदयविदारक हादसे में एक महिला झुलस गई, जबकि ₹9700 नकद समेत किचन का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार सिंह की पत्नी राजकुमारी सुबह करीब 10 बजे रसोई में भोजन बना रही थीं, तभी सिलेंडर पाइप से गैस का रिसाव हुआ और अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे किचन को अपनी चपेट में ले लिया। राजकुमारी ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें वे झुलस गईं। घटना के समय वे घर में अकेली थीं, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य खेत पर गए हुए थे।
आग की लपटें देखकर गांव के लोगों ने समर से पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग अन्य कमरों तक नहीं पहुंच सकी।सूचना मिलते ही लेखपाल पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। झुलसी हुई महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Chetan Jain

Related post