आबकारी निरीक्षक ने शराब ठेकों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर जताई नाराजगी

 आबकारी निरीक्षक ने शराब ठेकों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर जताई नाराजगी

_________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

जसवंतनगर। नगर में संचालित शराब के ठेकों पर मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक विकाश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान नगर के बीचों-बीच स्थित देशी शराब के ठेके के बगल में एक किराने की दुकान को बिना लाइसेंस के बार के रूप में उपयोग किया जा रहा था,जिस पर आबकारी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा। दुकान संचालक से अनुबंध प्रपत्र भरवाकर कड़ी चेतावनी दी गई और भविष्य में अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।आबकारी निरीक्षक विकाश कुमार ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब की बिक्री,ओवर रेटिंग और नियमों के उल्लंघन की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा,“ठेकों पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निर्धारित दरों पर ही शराब बेची जाए और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न हो।”निरीक्षण के दौरान अधिकांश ठेकों पर कोई बड़ी अनियमितता सामने नहीं आई, लेकिन सभी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो विभाग सख्त कदम उठाएगा।इस औचक निरीक्षण से नगर के शराब कारोबारियों में हलचल मच गई और कई स्थानों पर अस्थायी रूप से बिक्री भी प्रभावित रही।

फोटो:-शराब के ठेके पर स्टॉक रजिस्टर चैक करते हुए औऱ विना लाइसेंस के कैंटीन चलाने वाले को हिदायत देते हुए।

Chetan Jain

Related post