इटावा: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठे सड़क सुरक्षा, मंडी परिसर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे

 इटावा: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठे सड़क सुरक्षा, मंडी परिसर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे

_______________

लोक सत्ता भारत

चेतन जैन



इटावा, 19 जून 2025 — शहर की व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक अहम बैठक आज पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों ने साइबर अपराध, अवैध अतिक्रमण, मिड पार्किंग और बाजारों की सुरक्षा जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मानिकपुर मोड़ से नहर पुल तक रोड किनारे खड़े वाहनों, अतिक्रमण और गलत साइड चलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की।

नई मंडी परिसर में जलभराव और गंदगी पर तीखी प्रतिक्रिया

मंडी अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि भारी बारिश के चलते नई मंडी परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे दुकानों में पानी भर गया और व्यापारियों का अनाज व अन्य सामग्री खराब हो गई।

उद्योग मंच जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज ने मंडी समिति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि—

> “व्यापारियों से भारी शुल्क वसूला जाता है, लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर कुछ नहीं किया जाता। मंडी में हर तरफ गंदगी है और पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।”



व्यापारियों ने बताया कि फर्रुखाबाद रोड पर चल रहे हाईवे निर्माण कार्य के कारण पानी की निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे समस्या और भी बढ़ गई है।

मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा की मांग

व्यापारियों ने मोहर्रम के अवसर पर बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। उनका कहना है कि—

> “जलूसों की आड़ में अराजक तत्व बंद दुकानों के बल्ब, सीसीटीवी कैमरे, साइन बोर्ड आदि को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।”



बैठक में प्रमुख अधिकारी और व्यापारी नेता रहे मौजूद

इस बैठक में सीओ सिटी अभयनाथ   बिजली विभाग, फायर विभाग समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा व्यापारी नेता गोरखनाथ वर्मा, रिंकू यादव, गौरव मिश्रा, और अभिषेक यादव भी उपस्थित रहे।


Chetan Jain

Related post