शनि धाम पर आने से दूर होते हैं भक्तों के कष्ट : सेवक चंद्रभान जौहरी

 शनि धाम पर आने से दूर होते हैं भक्तों के कष्ट : सेवक चंद्रभान जौहरी

________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन


शनि धाम पर आने से दूर होते हैं भक्तों के कष्ट : सेवक चंद्रभान जौहरी
सावन के पवित्र माह में मिलेगा पांच मुखी रुद्राक्ष – निःशुल्क वितरण की घोषणा

इटावा, 19 जुलाई 2025।

शनिवार को ग्वालियर रोड स्थित शनि धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान शनि देव की पूजा-अर्चना करने के लिए सैकड़ों भक्त मंदिर पहुंचे और सरसों का तेल अर्पित कर मनोकामनाएं मांगीं। शाम होते-होते शनि धाम परिसर में मेले जैसा माहौल बन गया, जिसमें भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस दौरान फर्रुखाबाद से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि वह पैरालिसिस से पीड़ित थे और इलाज के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। “जबसे शनि धाम आया हूं, मेरी तबीयत में सुधार हुआ है। अब मैं चल-फिर सकता हूं और मेरा परिवार भी खुश है।”

वहीं, रामगोपाल नामक श्रद्धालु ने बताया कि कई वर्षों से उन्हें संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ था। “शनि धाम में पूजा-अर्चना के बाद हमारे घर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। आज वह चार साल का है और मैं प्रसन्नता में भंडारा कराने आया हूं।”

शनि धाम के पुजारी चंद्रभान जौहरी ने बताया कि हर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा, “जो भी भक्त सच्चे मन से शनिधाम में आता है, उसकी पीड़ा शनिदेव दूर करते हैं।”

चंद्रभान जौहरी ने यह भी घोषणा की कि सावन माह के दौरान जो भी श्रद्धालु पांच मुखी रुद्राक्ष लेना चाहता है, उसे रामलीला रोड स्थित हमारी दुकान से निःशुल्क दिया जाएगा।


Chetan Jain

Related post