Jouw kans op pure spanning en winst wacht bij winoui casino!
सराय भूपत ग्रामवासी भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
_________________________
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन

इटावा/जसवंतनगर। ब्लॉक क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा में श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। सराय भूपत कटेखेड़ा ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक श्री विनय शास्त्री जी महराज की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा सराय भूपत रेलवे क्रासिंग से रोड होते हुए सराय भूपत कटेखेड़ा भागवत पंडाल में आई।
इस कलश यात्रा में महिलाएं व पुरुष कलश युक्त घड़ा सिर पर रखकर साथ में चल रहे डीजे बाजे की भक्ति गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे। कथावाचक विनय शास्त्री महाराज के अनुसार सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 19 जून से प्रारम्भ होकर 25 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक कथावाचन होगा। 26 जून को भंडारे के साथ समापन होगा।
कथा वाचक विनय शास्त्री महाराज ने बताया कि कलश रिद्धि-सिद्धि का प्रतीक है। इसका हिदू धर्म में विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। जन्म के समय भी कलश स्थापना की जाती है और मरने के समय भी शरीर के साथ कलश विसर्जित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कलश पर नारियल रखा जाता है, जो इस बात की शिक्षा देता है कि परिवार के मुखिया को ऊपर से सख्त और अंदर से मुलायम होना चाहिए। इससे जीवन की गाड़ी बेहतर चलती है। कलश के ऊपर रखी जाने वाली माला संदेश देती है कि जिस तरह फूल महकता है। उसी प्रकार मनुष्य का जीवन भी दूसरों को सुगंध देने वाला होना चाहिए। कलश यात्रा में यज्ञपति सुदामा देवी ,जगदीश यादव ,सर्वेश कुमारी साहूकार यादव की उपस्थित उल्लेखनीय रही ।इस दौरान सराय भूपत प्रधान वीना यादव जैनपुर नागर प्रधान उर्मिला यादव प्रधानपति रमेश यादव,सत्यवीर यादव की भूमिका अहम रही ,इस अवसर पर दंगल सिंह चौहान, डॉ गिरीश यादव , आशाराम यादव,सौरभ यादव सपा नेता ,भोले यादव हिमांशु यादव विक्की यादव ,बिमलेश यादव,सौरभ सविता अजीत यादव,सतेंद्र यादव ,अंशुल यादव महेश डीलर ,सुधीर यादव,नीरज यादव ,पवन यादव , जैना भाई,आदेश यादव ,विनेश यादव,आदि सराय भूपत कटेखेड़ा ग्रामवासी मौजूद रहे।

