गाँव को विकसित करके ही विकसित भारत बनाया जा सकता :- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार*
चेतन जैन लोक सत्ता भारत
*भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ‘अन्नू’ की अध्यक्षता में “विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान” के तहत मैनपुरी लोकसभा की जसवंतनगर विधानसभा के बी. आर. सी. ग्राउंड में ‘कृषक/श्रमिक ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया गया* ।
चौपाल का *शुभारंभ माँ शारदा, भाजपा के प्रेरणा पुंज पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके* हुआ।
*ग्राम चौपाल को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह जी ने कहा कि* ज़ब किसी योजना में धांधली हो, भ्रष्टाचार हो तो उस योजना में मुलभुत परिवर्तन करना अति आवश्यक हो जाता हैं। कांग्रेस द्वारा लायी गयी मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार चरम पर था। भाजपा सरकार भ्र्ष्टाचार ले प्रति जीरो टॉलरेंस की निती अपनाती हैं। मनरेगा के तहत 100 दिन काम मिलेगा कि नहीं मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं थी लेकिन विकसित भारत जी राम जी के तहत 125 दिन के काम की गारण्टी हैं।
पहले काम हो जाने के बाद पेमेंट देने में भ्र्ष्टाचार होता लेकिन इस नयी योजना में 7 दिन में डीबीटी के माध्यम पेमेंट की गारंटी होंगी विलम्ब होने के स्थिति में ब्याज सहित पेमेंट किया जाएगा।
चौपाल को आगे सम्बोधित करते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि गाँव को विकसित करके ही विकसित भारत बनाया जा सकता हैं। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से गाँव को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
*समाजवादी पार्टी के समय में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ हुआ करता था जबकि योगी सरकार के नेतृत्व वाली लोक कल्याणकारी भाजपा सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ व ‘वन डिस्टिक्ट वन व्यंजन’ पर काम कर रहीं हैं।*
भाजपा सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर, बनारस में काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्धार किया हैं उसी तरह *जल्द ही मथुरा में भी श्री कृष्ण भगवान का भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण करवाकर सनातन संस्कृति का जीर्णोद्धार व संवर्धन करने का काम किया जाएगा।*
*ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य ने कहा कि* ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर एवं आधुनिक बनाने की दिशा में “विकसित भारत: जी राम जी” पहल एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछली योजना मनरेगा बंद नहीं की गई है। “वीबी-जी राम जी” एक्ट लागू होने तक मनरेगा पूर्ण रूप से लागू रहेगी तथा रोजगार की गारंटी रहेगी।
*ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि* कृषि (बुवाई और कटाई) के समय में कृषि कार्यों हेतु श्रमिकों की कमी न होने पर इसके लिए 1 वर्ष में 60 दिवसों तक इस योजना अंतर्गत कार्य नहीं करवाए जाएंगे।
*ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी जसवंतगर विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ ने कहा कि* मनरेगा के तुलना में “वीबी-जी राम जी” के अंतर्गत रोजगार गारंटी 100 दिवसों से बढ़ाकर 125 दिवसों की कर दी गई है। निर्धारित समय के भीतर काम उपलब्ध न होने पर बेरोजगारी भत्ता का अनिवार्य भुगतान किया जाएगा।
*ग्राम चौपाल को अपने समापन उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने आए हुए ग्रामीणों व श्रमिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि* यह बिल मौजूद मनरेगा की जगह एक नए ग्रामीण रोजगार ढांचा लागू करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
ग्राम *चौपाल का कुशल संचालन अभियान संयोजक व जिला मंत्री रजत चौधरी ने किया* ।
ग्राम चौपाल में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्याय शिव किशोर धनगर, अभियान सह-संयोजक सतेंद्र राजपूत, अवधेश चतुर्वेदी, उदयवीर दोहरे, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, गोविन्द शर्मा, डॉ राजबहादुर यादव, मुकेश यादव, समीर सक्सेना, सनी शर्मा, विमलेश शाक्य, वैभव मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु, मंडल उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता मोना, श्रेयश मिश्रा, आशीष अग्निहोत्री असनीत यादव, मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, ध्रुव कठेरिया दीपक नंदन जाटव, जिला सचिव जितेन्द्र तोमर शीलू, सहित जिला पदाधिकारी, ग्रामीण आंचल से छोटे किसान व श्रमिक उपस्थित रहें।



