सपा सांसद पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मौलाना पर कार्रवाई की मांग

 सपा सांसद पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मौलाना पर कार्रवाई की मांग

सपा सांसद पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मौलाना पर कार्रवाई की मांग

सामाजिक कार्यकर्ता मयंक भदौरिया ने जिलाधिकारी और एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

इटावा।
सपा सांसद श्रीमती डिंपल यादव के विरुद्ध मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता मयंक भदौरिया ने विरोध जताते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मौलाना के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गई है।

मयंक भदौरिया ने अपने ज्ञापन में कहा है कि—

> “सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए यह सामने आया है कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर अत्यंत अपमानजनक, स्त्री-विरोधी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। यह न केवल एक महिला का अपमान है, बल्कि यह इटावा की जनता और लोकतांत्रिक मूल्यों का भी निरादर है।”



उन्होंने कहा कि श्रीमती डिंपल यादव न केवल एक लोकप्रिय सांसद हैं, बल्कि इटावा जनपद की बहू और गौरव भी हैं। उनके सम्मान से खिलवाड़ करना पूरे जनपद की गरिमा को ठेस पहुँचाना है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रकार की भड़काऊ भाषा से—

समाज में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है,

महिलाओं के प्रति गलत संदेश जाता है,

और यह लोकतांत्रिक मूल्यों की खुली अवहेलना है।


मयंक भदौरिया ने प्रशासन से मांग की है कि—

> “इस विषय पर त्वरित संज्ञान लिया जाए, दोषी व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे समाज में शांति, सौहार्द और महिलाओं के सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।”

Chetan Jain

Related post