डायल 112 के पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला…।।

चित्रकूट – गश्त में ड्यूटी के दौरान डायल 112 के पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला , हमले में सिपाही सफीक अहमद गंभीर रूप से घायल हुआ, कान का फटा पर्दा आंखों में आई गंभीर चोंटे,प्रतापगढ़ से आम लदी पिकअप गाड़ियां लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे सभी बदमाश,पुलिस कि गाड़ी देख सभी बदमाशों ने बीच सड़क पर पुलिस कि तोड़ी गाड़ी, मोबाइल फोन एवं पुलिस के अन्य उपकरण भी लूट कर भागे बदमाश,पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार अन्य आरोपियों कि तलाश में जुटी पुलिस ,राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नादिन कुर्मियान गांव के पास की घटना…।।