Beyond the Bets Elevate Your Gameplay & Conquer the spin granny Strategy for Consistent Wins.
डीएवी एनयूपीपीएल स्कूल में शिक्षकों के लिए सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
कानपुर नगर, जून 2025 — नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनयूपीपीएल) टाउनशिप स्थित डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व स्टाफ के लिए सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी देना था।
कार्यशाला का शुभारंभ एनयूपीपीएल एचआर टीम के सहयोग से विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका गौर के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कहा, “सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीक हर व्यक्ति को आनी चाहिए, विशेष रूप से स्कूल स्टाफ को, ताकि समय रहते किसी की जान बचाई जा सके।”
प्रशिक्षण में एनयूपीपीएल जनरल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाज खान एवं उनकी टीम ने सीपीआर की प्रक्रिया—जाँच, प्रतिक्रिया, छाती पर दबाव एवं कृत्रिम सांस—का डेमो दिया और सभी प्रतिभागियों को अभ्यास करवाया।
कार्यशाला के समापन पर प्रधानाचार्या ने मेडिकल टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए अत्यंत लाभकारी एवं जागरूकता बढ़ाने वाला रहा।
