Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
जिला पंचायत सभागार में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम, सपा कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता
_______________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
जिला पंचायत सभागार में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम, सपा कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता
जसवंतनगर (इटावा)। संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में समाजवादियों की एकजुटता और संविधान के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम खान, अनुज यादव ‘मोंटी’, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, जिला सचिव जितेन्द्र यादव ‘मोना’, प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दीकी, मुहम्मद जुबैर, मुहम्मद जाहिर, लड्डन भाई, हाजी नसीम, मुहम्मद कमाल और इफ्तिखार फारूकी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त सभासदगण: सतीश कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, कमल प्रकाश, विल्लू यादव, मोहम्मद फारूक, अंकित कुमार, मोहम्मद फैजान, मोनू कुमार और दिलीप दिवाकर ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में समर्थन देने पहुंचे अन्य प्रमुख कार्यकर्ता: पप्पू यादव (टाल वाले), रतन पांडे, आलोक गुप्ता, ऋषभ यादव, आकाश चौहान, अतिन कुमार और सूरज शंखवार शामिल रहे।
महिला मोर्चा की सक्रिय भागीदारी भी कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता रही, जिनमें महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष रत्नेशकुमारी, ब्लॉक अध्यक्ष वर्षा कश्यप और साक्षी गुप्ता सहित कई अन्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रभावशाली मौजूदगी रही।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संविधान की मर्यादा बनाए रखने और जनहित के मुद्दों को सशक्त रूप से उठाने की बात कही।
