Beyond the Bets Elevate Your Gameplay & Conquer the spin granny Strategy for Consistent Wins.
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास आवश्यक डीएम-घनश्याम मीणा
रिपोर्ट-:ब्रजेश ओझा
हमीरपुर-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा राजकीय डिग्री कालेज कुजेछा में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया… इस वर्ष की थीम ‘एक पेड़ माँ के नाम पर आधारित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना और शतत विकास की और सभी को प्रेरित करना है…।।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, एवं जिलाधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला, उप जिलाधिकारी के साथ तमाम गणमान्य उपस्थित रहे, इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथि के पीपल एवं बरगद के पेड़ रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया…।।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभागीय वनाधिकारी, हमीरपुर अनिल श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथियों को पुश्चगुच्चा देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यावरण हमारी धरती की धरोहर है, जिसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वनों की खथा, जल स्रोतों का संरक्षण, और प्रदूषण नियंत्रण हमारे जीवन और आने वाली पीड़ियों को लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर जैसे वृक्षारोपण, प्लास्टिक का परहेज और स्वच्छता बनाए रखकर पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देना चाहिए एवं यह भी बताया गया कि प्लास्टिक का प्रयोग मानव जीवन के लिये अत्यन्त ही खतरनाक है। आज हमें संकल्प लेना चाहिये कि के हम प्लास्टिक का प्रयोग कम करें…।।
आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि हर दिन को पर्यावरण दिवस की तरह मनाएं और धरती को हरा-भरा बनाए रखें। वही सदर विधायक मनोज प्रजापति ने जल संरक्षण को लेकर सुझाव दिया उन्होंने ने बताया एक पौधे को लगाने में कैसे पानी कि बचत कि जा सकती है, उन्होंने ने बताया कि जब हम पौधे को लगाए एक पाइप डालकर बीच में पौधे को रोपित करें उसके बाद पाइप निकाल लें, जिससे एक स्पेस होगा उससे कम पानी में पौधे को जीवित किया जा सकता है, वही इस मौके पर राजकीय डिग्री कालेज के प्रतियोगिता में छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया…।।
इसी क्रम ने नमामि गंगे का सन्देश देते हुए जिला परियोजना अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने सभी को बुकलेट एवं जूट का बेला एवं बौए लंच पैकेट वितरण किया गया… कार्यक्रम का संचालन जालिस खान ने किया
वन विभाग के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों की सहभागिता से वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, एवं पर्यावरण पर संवाद जैसे कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया…।।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राठ रेंज के अंतर्गत दाता कुटी स्थान पर त्रिवेणी पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायिका मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत,उप प्रभागीय वनाधिकारी, एवं राठ रेंज स्टाफ उपस्थित रहा.. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राठ, पंडित दीनदयाल उच्चतर मॉडल इंटर कॉलेज एवं उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय जिन्ना वीरा,उच्चतर प्राथमिक विद्यालय करेगाव में वृक्षारोपण चित्रकला जागरूकता अभियान तथा शपथ समारोह,व पुरस्कार वितरित का आयोजन किया गया…।।
जनपद में विभिन्न विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो को प्रेरित करने हेतु विश्व पर्यावरण दिसव के अवसर पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, एवं पर्यावरण पर संवाद, पौध वितरण कराया गया जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं बच्चो को पुरस्कार दिये गये.. कार्यक्रमों में 3000 बच्चे व अध्यापक उपस्थित रहे…।।
जनपद के अन्य विभागों द्वारा भी अतिउत्साह से जनपद में विश्व पर्यावरण के अवसर पर वृक्षारोपण कार्य जगह-जगह पर किया गया, जिनको वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये…वन विभाग ने इस अवसर पर 1000 पौधों का रोपण किया एव पौधों का वितरण किया और अगले एक सप्ताह को ‘हरित सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की, जिसके तहत जिलेभर में विभिन्न स्कूलों, पंचायतों और संस्थानों में पौधारोपण किए जाएंगे…वन विभाग सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे पर्यावरण की रक्षा हेतु एकजुट होकर कार्य करें और भावी पीड़ियों के लिए एक स्वस्थ व स्वच्छ पृथ्वी का निर्माण करें.. उक्त कार्यक्रमों को भारत सरकार के पोर्टल मेरीलाइक पर अपलोड किया जा रहा है…।।
