स्मार्ट तकनीक से सीख रहे बच्चे जैन धर्म के संस्कार

___________________
जैन संस्कार शिविर में बच्चौ को मिल रही है लौकिक व धार्मिक शिक्षा
स्मार्ट तकनीक से सीख रहे बच्चे जैन धर्म के संस्कार
जसवंतनगर। नगर के जैन बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर में इस बार कुछ नया और नवाचार देखने को मिल रहा है। परंपरागत धार्मिक शिक्षा को अब स्मार्ट तकनीकों से जोड़ा गया है, जिससे बच्चे डिजिटल माध्यम से जैन धर्म की गूढ़ शिक्षाएं सरल और रोचक तरीके से सीख रहे हैं।
शिविर में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर व डिजिटल संसाधनों के माध्यम से स्मार्ट क्लासेस का संचालन किया जा रहा है। शिशु, बालबोध, किशोर और प्रोण वर्गों की कक्षाएं प्रज्ञा जैन, समृद्धि जैन और छवि जैन बहनों द्वारा संचालित की जा रही हैं। वहीं स्वाध्याय कक्षा को बाल ब्रह्मचारी राहुल भैया सहज और सरल भाषा में बच्चों को धर्म का मर्म समझा रहे हैं।
शिविर में प्रतिदिन योग, अभिषेक, पूजन, प्रश्नोत्तर सत्र, और सामूहिक स्वाध्याय जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों के सामाजिक और बौद्धिक विकास को भी समान रूप से बढ़ावा देना है।
#नवाचार: पहली बार ग्रेडिंग सिस्टम लागू
इस बार शिविर में एक नई पहल के रूप में ग्रेडिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है, जिससे बच्चों पर पढ़ाई का दबाव न हो और वे सीखने की प्रक्रिया को आनंदपूर्वक अपनाएं। कीर्ति जैन, अनन्या जैन, आशी जैन व टिया जैन शिविर की व्यवस्थाओं और ग्रेडिंग प्रणाली को व्यवस्थित करने में जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं।
शिविर में बाहर से पधारे विद्वान शास्त्रियों द्वारा भी विभिन्न विषयों पर कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जो बच्चों के ज्ञान को और अधिक गहराई प्रदान कर रही है




# चेतन जैन