नई शिक्षा नीति को लागू करने में बचपन प्ले स्कूल बना देश का पहला किंडरगार्टन समूह: शाह अहद___________________

लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
1200 शाखाओं में एकसमान पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति अपनाई गई
जसवंतनगर।
देश में स्वतंत्रता के बाद लागू की गई तीसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को सबसे पहले अपनाने वाला स्कूल ग्रुप बनने का गौरव बचपन प्ले स्कूल ने प्राप्त किया है। यह दावा बचपन प्ले स्कूल ग्रुप के जनरल मैनेजर एवं नेशनल हेड (ट्रेनिंग) शाह अहद ने मंगलवार को स्कूल परिसर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य बच्चों की रटने की प्रवृत्ति को खत्म कर एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग और प्रैक्टिकल अप्रोच को प्रोत्साहित करना है। इसी दिशा में बचपन प्ले स्कूल ने सबसे पहले प्रभावी कदम उठाए हैं।
एनईपी के अनुरूप सात चरणों में पाठ्यक्रम तैयार
शाह अहद ने बताया कि प्ले ग्रुप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुए एनसीएफ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) के अनुसार पाठ्यक्रम को सात चरणों में विकसित किया गया है। इसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल शिक्षा को भी महत्व दिया गया है, जिससे बच्चों की रचनात्मकता को प्रारंभिक अवस्था में ही आकार दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि > “हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बच्चा हर गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग ले। इसके लिए शिक्षकों को नियमित रूप से ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग दी जाती है। कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा प्रत्येक दिन का लेसन प्लान पहले से तैयार कर पढ़ाई कराई जाती है।”
नई शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक लागू करने की चुनौतियों का जिक्र करते हुए श्री अहद ने कहा कि यह आसान कार्य नहीं था, लेकिन बचपन प्ले स्कूल की टीम ने लगन और समर्पण से इसे संभव किया। उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल में बचपन प्ले स्कूल की कुल 1200 शाखाएं हैं, जहां एक जैसे पाठ्यक्रम, पुस्तकें और शिक्षण पद्धति अपनाई गई हैं।
इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित भी उपस्थित रहे।