Alege-ți norocul și lasă plinko să-ți dezvăluie câștiguri spectaculoase la fiecare coborâre a bilei!
भाकियू टिकैत की पंचायत सम्पन्न, चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
___________________________________
#लोक सत्ता भारत चेतन जैन
जसवंतनगर।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की किसान पंचायत ने ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार ने की, जिसमें किसानों ने अपनी जमीनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उन्हें हल कराने के लिए एडीओ को चार सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।
पंचायत में उठाई गई प्रमुख माँगों में शामिल हैं:
1. ग्राम पंचायतों में लगे बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र चालू किया जाए।
2. ग्राम परसौआ में आठ माह से अधूरा पड़ा नाले का निर्माण कार्य पुनः शुरू कराया जाए।
3. ग्राम सिसहाट में भोगनीपुर नहर की बंद पड़ी कूलों की सफाई कराई जाए।
4. ग्राम पंचायत स्तर पर बंद पड़ी नालियों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव चंद्रदीप ने संगठन को ग्राम स्तर पर सशक्त बनाने की बात कही और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का संकल्प दोहराया। वहीं महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्षा मुनीषा यादव ने कहा कि यूनियन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाई जाएगी। जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने संगठन विस्तार पर बल देते हुए किसानों की एकजुटता को जरूरी बताया
