भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इटावा क्लब में योग शिविर का किया आयोजन

________________________लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इटावा क्लब में योग शिविर का किया आयोजन
इटावा, 21 जून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से इटावा क्लब परिसर में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ‘अन्नू’ गुप्ता ने किया, जिसमें वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
योगाभ्यास सत्र में सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमदास कठेरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रमाकांत शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास करते हुए योग के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने योग दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। तब से पूरी दुनिया इस दिन को स्वास्थ्य और संतुलन के उत्सव के रूप में मना रही है।”
भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा, “योग दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा की एकता का पर्व है। यह दिन हमें हमारे प्राचीन भारतीय ज्ञान की महत्ता की याद दिलाता है और जीवन को अनुशासित, रोगमुक्त व शांतिपूर्ण बनाने की प्रेरणा देता है।”
योग शिविर में लगभग 45 मिनट तक सामूहिक योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न आसनों और प्राणायाम के माध्यम से प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। सभी ने एक स्वर में योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस मौके पर भाजपा के कई जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शिव किशोर धनगर, जिला मंत्री जितेन्द्र गौड़, डॉ. ज्योति वर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (महिला मोर्चा) विनीता गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, रामशरण गुप्ता, सभासद शरद वाजपेयी, पूनम पांडेय, सतेंद्र राजपूत, समीर सक्सेना, शरद तिवारी, नीतू नारायण मिश्रा, प्रमिला पालीवाल, मंडल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर, विवेक गुप्ता, पंकज कुशवाहा, बासु चौधरी, प्रभात चौधरी, राबिया सुल्तान, जफर अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा द्वारा आयोजित यह योग शिविर न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, बल्कि समाज को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का भी प्रेरणादायक संदेश दिया
