इटावा में भाजपा द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित कवि सम्मेलन आयोजित

 इटावा में भाजपा द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित कवि सम्मेलन आयोजित

_______________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

इटावा में भाजपा द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित कवि सम्मेलन आयोजित


लोकजन संदेश ब्यूरो
चेतन जैन
इटावा। भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित कवि सम्मेलन का आयोजन शक्तिधाम गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रामशंकर कठेरिया ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।

मां सरस्वती वंदना से आरंभ हुए सम्मेलन में डॉ. कमलेश शर्मा, सुदीप भोला, पवन आगरी, अजय अंजाम, हेमंत पांडेय, डॉ. आदित्य जैन, रजनी श्रीवास्तव और देवेंद्र प्रताप ‘आग’ ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

सुदीप भोला ने समकालीन युवा पीढ़ी पर व्यंग्य के माध्यम से जागरूकता जगाई।

अजय अंजाम ने देशभक्ति कविता से जोश भरा।

रजनी श्रीवास्तव ने प्रेम काव्य से भावनाएं उमगाईं।

हेमंत पांडेय ने हास्य कविता से गुदगुदाया।

कमलेश शर्मा ने सेना के शौर्य पर कविता सुनाकर जोश भर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि डॉ. कमलेश शर्मा और संचालन अवनीश त्रिपाठी ने किया। समापन उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कवियों, अतिथियों और पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Chetan Jain

Related post