सरकारी स्कूल बंद कर गरीबों की शिक्षा छीन रही है भाजपा सरकार” – शिवपाल सिंह यादव

 सरकारी स्कूल बंद कर गरीबों की शिक्षा छीन रही है भाजपा सरकार” – शिवपाल सिंह यादव

____________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन
समाजवादी पार्टी की पी.डी.ए. बैठक में गरजे पूर्व मंत्री, बोले– 2027 में सपा की सत्ता में वापसी तय

जसवंतनगर/इटावा
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कम छात्र संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों को बंद करना गरीबों से शिक्षा का अधिकार छीनने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह अमीरों के पक्ष में काम कर रही है और गरीब तबके के बच्चों के लिए इसमें कोई जगह नहीं बची है।

नगर के श्री रामकृष्ण मैरिज होम में आयोजित PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) सम्मेलन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा,

> “योगी सरकार नहीं चाहती कि गरीब बच्चे शिक्षित हों और सवाल करें, इसलिए सरकारी शिक्षा व्यवस्था को जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है। जब समाजवादी सरकार लौटेगी, तो सभी बंद स्कूलों को फिर से खोला जाएगा और उनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी।”


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां संविधान विरोधी हैं और यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के इशारों पर काम कर रही है।

> “जो लोग समाजवादी पार्टी को आतंकवादी कहते हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। भाजपा खुद संविधान की आत्मा को कुचल रही है,” – शिवपाल सिंह यादव

2027 में बदलाव तय: शिवपाल यादव

उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी और समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव के नेतृत्व में सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ विपक्ष की वापसी की जो लहर बनी है, वही उत्तर प्रदेश में भी उठ रही है।

शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेल दिया है और अब हालात इतने बदतर हैं कि गरीबों के बच्चे स्कूल छोड़कर मज़दूरी करने को मजबूर हैं।

> “इस सरकार ने नौ साल में स्कूल बंद किए, भ्रष्टाचार बढ़ाया, और अधिकारियों के सहारे शासन चलाया जो खुद घोटालों में लिप्त हैं।”
    


इस अवसर पर वक्ताओं ने भी केंद्र और राज्य सरकारों पर संविधान से छेड़छाड़ और अलोकतांत्रिक फैसलों का आरोप लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ ने की और संचालन डॉ. धर्मेंद्र कुमार राजीव माथुर द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, पीडीए प्रभारी उदयभान सिंह, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, फरहान शकील, सत्यवती यादव, भुजवीर सिंह एडवोकेट, डॉ. बृजेश चंद्र यादव, कन्नौज प्रभारी अनिल प्रताप यादव, जितेन्द्र मोना यादव,विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह, राजीव माथुर, विश्वनाथ प्रताप सोनू यादव, गोपाल गुप्ता,सीमा यादव,राजपाल यादव गड़ी राशिद सिद्दीकी, जयवीर सिंह, अहसान पेंटर,अतुल जैन, विनोद जैन सभासद- सुधीर कुमार, सतीश चंद्र, कमल प्रकाश, अंकित कुमार, मु॰ फ़ारूख, शेष कुमार बिल्लू,मोहम्मद जहीर, लड्डन, रामवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

Chetan Jain

Related post