बीएससी की छात्रा ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप…।।

हमीरपुर-:बीएससी की छात्रा ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप,
युवक ने छात्रा को अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ देकर बनाए अश्लील वीडियो और फुटेज,
अश्लील वीडियो और फुटेज वायरल करने की धमकी देकर विवाहित छात्रा का युवक कर रहा उत्पीड़न,
छात्रा और उसके पति को जान माल की धमकी दे रहा है आरोपी युवक,
महोबा जनपद के एक गांव में छात्रा की है ससुराल,हमीरपुर के चिकासी थानाक्षेत्र में है मायका,
छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच पडताल में लगी,
हमीरपुर जिले के राठ थानाक्षेत्र का मामला…।।