Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 1 अगस्त को अटेवा निकालेगा रोष मार्च_______________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 1 अगस्त को अटेवा निकालेगा रोष मार्च
डायट इटावा से अपराह्न 3 बजे निकलेगी बाइक रैली | मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा
इटावा। ऑल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा 1 अगस्त 2025 को अपराह्न 3 बजे डायट इटावा से रोष मार्च (बाइक रैली) का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष एवं NAM0S के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा।
इसी क्रम में इटावा जनपद की अटेवा जिला कार्यकारिणी एवं सहयोगी शिक्षक-कर्मचारी संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक डाक बंगले पर आयोजित की गई। बैठक में स्कूल मर्जर नीति का एक सुर में विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय शिक्षकों और छात्रों दोनों के हितों के खिलाफ है।
बैठक में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त को रोष मार्च के बाद माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि:
अजय यादव (जिलाध्यक्ष, अटेवा)
राजेश जादौन (पर्यवेक्षक)
डॉ. लवकुश जाटवानी (महामंत्री)
रईश अहमद (कोषाध्यक्ष)
के.के. यादव, रामविलास यादव, शिवराम सिंह, रामकुमार शाक्य, रणविजय यादव
धर्मेंद्र यादव, सोबरन सिंह, संजीव यादव, विपिन धनगर, राधेश्याम
आलोक चौहान, भीम सिंह, हिमांशु यादव, गुलशन, ऋषि यादव, सुखराम आदिवासी
शिवशंकर यादव, सुदीप कमल, तपन यादव, अतुल यादव, अरुण पांडेय
अभिजीत चौधरी, मधुर श्रीवास्तव, विनोद राजपूत, इमरान, राघवेंद्र आदि
सभी पदाधिकारियों को बाइक रैली के सफल संचालन, प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने और ज्ञापन सौंपने जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
