एनपीएस/यूपीएस व स्कूल मर्जर के विरोध में अटेवा का विशाल प्रदर्शन, डीएम को सौंपा

__________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
एनपीएस/यूपीएस व स्कूल मर्जर के विरोध में अटेवा का विशाल प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
इटावा। ऑल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आव्हान पर शुक्रवार को नई पेंशन योजना (एनपीएस), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) और विद्यालय समायोजन नीति के विरोध में जनपद इटावा में विशाल रैली निकाली गई।
जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में रैली का आयोजन डायट इटावा से हुआ, जो शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए नारेबाजी, बैनर-झंडों और पोस्टरों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। वहाँ जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश सिंह को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य मांगें:
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली
नई पेंशन योजना व यूनिफाइड पेंशन स्कीम की समाप्ति
स्कूल मर्जर नीति की वापसी
रैली में हजारों कर्मचारी और शिक्षक शामिल
इस ऐतिहासिक रैली की शुरुआत अटेवा के संरक्षक उमाशंकर गुप्ता (सिंचाई विभाग), राकेश सक्सेना (PWD), शिवपाल सिंह कुशवाह (माध्यमिक विभाग) और राजीव यादव (प्रदेश अध्यक्ष, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की।
प्रमुख संगठन व पदाधिकारी जिन्होंने किया नेतृत्व:
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद: डॉ. धर्मेंद्र यादव (स्वास्थ्य)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ: धर्मेंद्र कुमार, शिवशंकर
कृषि विभाग: चंद्रशेखर
ग्राम विकास विभाग: पूरन सिंह, राधेश्याम
PWD: प्रवीण पांडे, शिवराम सिंह
सिंचाई विभाग: रामकुमार, सुदीप, कमल
बेसिक शिक्षा विभाग: संजय दुबे, गौरव पाठक
जूनियर शिक्षक संघ: जितेंद्र त्रिपाठी, देश दीपक तिवारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ: संजीव यादव
प्राथमिक शिक्षक संघ: सर्वजीत सिंह भदौरिया
प्रशिक्षित स्नातक संघ: मंगेश यादव
VBTC संघ: कामना सिंह
महिला शिक्षक संघ: शशिभूषण यादव
टीचर्स क्लब: संजीव यादव
अंतरजनपदीय शिक्षक संघ: शिवराम सिंह
SC/ST संघ: शौकीन सिंह
TSCT संघ: रविंद्र गुप्ता
यूटा: रामविलास यादव
सेवानिवृत्त शिक्षक संघ: अनूप यादव
लेखपाल संघ: रणविजय यादव
माध्यमिक शिक्षक संघ: पंकज चौहान, उपेंद्र यादव, रमेश चंद्र मिश्रा, राजू सिंह
समाजवादी शिक्षक सभा: उपेंद्र यादव
रेलवे कर्मचारी संघ: महेंद्र यादव
अनुदेशक संघ: विकास यादव
शिक्षामित्र संघ: वीरेंद्र सिंह वर्मा
संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति: डॉ. एम. पी. सिंह
जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने अपने संबोधन में कहा कि—
> “एनपीएस और यूपीएस कर्मचारी विरोधी योजनाएं हैं। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”