आदिनाथ जिनेंद्र वेदीप्रतिष्ठा एवं आध्यात्मिक ज्ञान अमृत महोत्सव की पत्रिका का भव्य विमोचन संपन्न
आदिनाथ जिनेंद्र वेदीप्रतिष्ठा एवं आध्यात्मिक ज्ञान अमृत महोत्सव की पत्रिका का भव्य विमोचन संपन्न
—–
चेतन जैन
जसवंतनगर/इटावा आदिनाथ जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा एवं आध्यात्मिक ज्ञान अमृत महोत्सव की पत्रिका का विमोचन शुक्रवार को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न हुआ। यह भव्य महोत्सव 9 मार्च 2026 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा।
पत्रिका विमोचन अवसर पर नगर की प्रबंध समिति के सर्वराकार तन्मय जैन, समिति मंत्री गोल्डन जैन, नलिन जैन एवं मनोज जैन आदि सेकड़ो साधर्मी उपस्थित रहे। शांति विधान के अवसर पर अनाकुल जैन ने समाजजनों के समक्ष कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी।
चतुर्थ दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का निर्देशन पंडित संजय शास्त्री (कोटा)के सान्निध्य में संपन्न होगा। तथा विद्वत मार्गदर्शन पंडित विवेक जी शास्त्री (छिंदवाड़ा) का प्राप्त होगा विधान की विधि नायक के रूप में ब्रह्मचारी अशोक जैन (उज्जैन), पंडित सचिन जैन शास्त्री (मंगलायतन) एवं तत्व मनीष के साथ पंडित अजीत जैन शास्त्री (अलवर), पंडित जे.पी. जैन दोषी (मुंबई), पंडित अनिल जैन शास्त्री (भिंड) तथा डॉ. अच्युत कांत शास्त्री (बेंगलुरु) अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।
महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक गतिविधियों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पंडित सचिन शास्त्री, प्राप्ति जैन, प्रतीति जैन तथा समकित संकुल शास्त्री सिद्धम टीम द्वारा किया जाएगा।
सम्पूर्ण भोजन परम शोध विधि से कराया जाएगा जिसका पर्यवेक्षण पंडित जिनेन्द्र जी शास्त्री, श्री मति रेखा जी अलवर द्वारा किया जाएगा
विशिष्ट विद्वत सानिध्य मंगलायतन से पंडित अशोक लुहाडिया, पंडित सुधीर जी, पंडित समकित जी, पंडित अभिषेक के साथ पंडित दिव्यांश जी शास्त्री जयपुर तथा पंडित यश जी शास्त्री करेली का प्राप्त होगा
कार्यक्रम संयोजक शिवकांत जैन तथा आराध्य जैन ने बताया कि
9 मार्च (सोमवार) को महावीर वाटिका में बनी अयोध्यापुरी में अभिषेक के उपरांत मंच उद्घाटन, ध्वजारोहण एवं मंडप उद्घाटन के साथ प्रारंभ होगी। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत माता द्वारा देखे गए 16 स्वप्नों पर आधारित अनोखे लेजर शो के साथ विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
10 मार्च (मंगलवार) को अभिषेक व शांतिधारा के पश्चात धर्मसभा, याग मंडल विधान, स्वाध्याय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम “अपनी नज़रों का उल्टा चश्मा” आयोजित होगा।
11 मार्च को घट यात्रा, वेदी शुद्धि एवं इंद्र सभा का आयोजन किया जाएगा।
12 मार्च को अभिषेक-पूजन के साथ विशाल शोभा यात्रा तथा अनेकों एरावत हाथियो के साथ सम्पन होगी जिसके उपरांत नवीन जिन वेदी का उद्घाटन, नवीन वेदी में श्री जिनेंद्र भगवान का विराजमान, जिनवाणी वेदी चित्र अनावरण तथा सायंकाल भगवान आदिनाथ का भव्य जन्मोत्सव एवं पालन झूलन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु विश्व स्तरीय मंगलायतन एवं चिदायतन की टीम द्वारा विशेष निर्देशन तथा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आयोजन की शोभा और अधिक बढ़ेगी।
साथ ही प्रतिदिन बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य से विशेष कक्षाओं के साथ साथ अपने आप में अनोखा गेमिंग जोन भी बनाया जाएगा एवं स्वाध्याय का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव के लिए विशेष नवीन भजनों की रचना कराई गई है, साथ ही आमंत्रण पत्र का एक आकर्षक वीडियो भी तैयार किया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुँच सके।इस दौरान सकल दिगंबर जैन समाज के अधिकाश लोग मौजूद रहे.
