बीमारी से तंग आए युवक ने खुद को मारी गोली… हुई मौत….।।

हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली…जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई….जब परिजनों ने युवक का लहुलुहान हालत में शव देखा तब हडकंप मच गया….इस घटना की सूचना मिलने पर यहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है …और आगे की कार्यवाही पुलिस ने शुरू कर दी है…।।
दरअसल यह पूरा मामला जिले के चिकासी गांव का है…यहां रहने वाले प्रशान्त नायक उम्र करीब 44 वर्ष ने बीमारी से तंग आकर खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई… परिजनों ने जब उसे चारपाई में लहुलुहान हालत में मृत पडा देखा तब उनके होश उड़ गए और इस घटना की सूचना चिकासी थाने की पुलिस को दी गई…सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट टीम के साथ चिकासी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी…।।
यहां की पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है..घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कब्जे में ले लिया गया है…जांच से प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश मे आया है कि मृतक कई वर्षों से बीमारी से परेशान था जिससे मृतक मानसिक तनाव में रहता था बीमारी से परेशान होने के कारण मृतक द्वारा तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर लेना प्रतीत हो रहा है,घटना के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है…जांच तथ्यों के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी..।।