Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
जसवंतनगर में पूर्व सैनिक की मौत से शोक की लहर, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
जसवंतनगर में पूर्व सैनिक की मौत से शोक की लहर, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के गांव पडरपुरा निवासी पूर्व सैनिक रविन्द्र सिंह (भूरे) के निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 40 वर्षीय पूर्व सैनिक रविन्द्र सिंह पुत्र महेश फौजी, लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित थे और रविवार सुबह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्व. रविन्द्र सिंह अपने पीछे पत्नी रुबी देवी, दो बेटियाँ—पलक (10 वर्ष), पायल (7 वर्ष) और एक पुत्र डुग्गू (5 वर्ष) को छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार पूरी तरह टूट गया है। मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में हर कोई इस दुखद घटना से गमगीन नजर आया।
रविन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में सैनिक प्रकोष्ठ टीम ने पहुंचकर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और उन्हें सलामी दी गई। टीम के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
पूर्व सैनिक के योगदान और उनके सरल, मिलनसार स्वभाव को याद करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।

