ट्रक के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार,चालक की मौत तीन घायल हुए,….।।

 ट्रक के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार,चालक की मौत तीन घायल हुए,….।।

हमीरपुर-: हमीरपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी जिससे कार सवार चार युवकों में एक की मौत हुई है…जबकि एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया है…वहीं कार सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं…पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…।।

यह सडक हादसा NH 34 के सुमेरपुर थाने की फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनीलीवर के पास हुआ है…यहां शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मौदहा कस्बे से सुमेरपुर की तरफ चार युवक चार पहिया गाडी से आ रहे थे… इनकी गाडी जैसे ही हिंदुस्तान यूनीलीवर के पास आई तैसे ही ट्रक के पीछे जा घुसी,कार की स्पीड इतनी तेज थी की ट्रक के पीछे घुसते ही कार के परखच्चे उड गए और मौके पर ही कार चालक की मौत हो गई…जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ साथ ही दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं…सभी घायलों को इलाज के लिए सुमेरपुर पीएचसी पहुंचाया गया जहां से एक युवक को गंभीर हालत में डाक्टरों ने कानपुर रेफर किया है…।।

बताया जा रहा है कि सुमेरपुर कस्बे के शिवरतन पैलेस का मालिक सम्राट गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष अपने तीन साथियो शानू गुप्ता, विशाल सैनी,और कानपुर के बर्रा निवासी आदर्श सिंह चंदेल के साथ रात करीब 11 बजे मौदहा से सुमेरपुर लौट रहे थे…तभी फैक्ट्री एरिया में सडक हादसा हो गया….इस सडक हादसे में कार चालक कानपुर निवासी आदर्श चंदेल की मौत हुई है…जबकि सम्राट गुप्ता को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है…इसके अलावा शानू गुप्ता और विशाल सैनी को मामूली चोटें आई हैं…पुलिस का कहना है कि कार सवार सभी युवाओं ने शराब पी रखी थी…यही वजह है कि इनकी लापरवाही से यह सडक हादसा हुआ है…फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है…आगे की कार्यवाही की जाएगी…।।

BK Ojha

Related post