योग सप्ताह कार्यक्रमों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया

 योग सप्ताह कार्यक्रमों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया

______

चेतन जैन

योग सप्ताह कार्यक्रमों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया

जसवंतनगर/इटावा। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग की ओर से योग सप्ताह कार्यक्रम में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान देने हेतु प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक प्रेम कुमार शाक्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
           यह प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संतोष कुमार तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवरानी के हस्ताक्षरोंयुक्त आयुष विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र कुशवाहा ने श्री शाक्य को उनके कार्यालय में प्रदान किया। उन्होंने कहा कि संस्था ने आयुष विभाग के उद्देश्यों योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुँचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने संस्था की उपलब्धियों की सराहना की। संस्था की ओर से श्री शाक्य ने बताया कि आगे भी आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता, योग प्रचार तथा समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहकर जनता को लाभान्वित करेंगे।

Chetan Jain

Related post