Feathers, Fortune & Fiery Fails Navigate the perilous path of the chicken road game with a 98% RTP a
डीएम घनश्याम मीणा के आदेश पर लोकेशन देने वाले लोकेटरों पर बडी कार्यवाही…।।
हमीरपुर-:डीएम घनश्याम मीणा के आदेश पर लोकेशन देने वाले लोकेटरों पर बडी कार्यवाही,
21 नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात लोकेटरों पर दर्ज हुआ मुकदमा,
खान निरीक्षक उमाकांत ने बिवांर थाने में दर्ज कराया मुकदमा,
खनन माफियाओं को यह लोकेटर अधिकारियों की देते थे लोकेशन,
इधर चेकिंग के लिए निकलते थे अफसर ऊधर खनिज माफियाओं तक पहुंच जाती थी खबर,
अधिकारियों पर यह लोकेटर रखते थे पैनी नजर,
सरकारी काम में बाधा डालने सहित लोकेशन देने पर कार्यवाही हुई,
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं और लोकेटरों में हडकंप…।।
