जसवंतनगर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर 21 सितम्बर रविवार को

 जसवंतनगर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर 21 सितम्बर रविवार को

———-

लोकसत्ता भारत

जसवंतनगर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर 21 सितम्बर को

जसवंतनगर। अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर के तत्वावधान में आगामी रविवार 21 सितम्बर को विशाल निःशुल्क चिकित्सा जाँच, परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर नगर के श्री प्रभु मैरिज होम, इटावा रोड पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

लायंस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष लायन सर्वेश कुमार गुप्ता, सचिव लायन ऋषिदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन सत्य प्रकाश गुप्ता तथा संयोजक मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएँ देगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों में कैंसर रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी, बीएमडी कंसल्टेशन, फेफड़ों की जाँच तथा विभिन्न प्रकार के दर्दों की जाँच निःशुल्क की जाएगी।

शिविर के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। रक्तदान के इच्छुक युवा साथी अपने नाम मोबाइल नंबर 7500006842 तथा 9897223000 पर दर्ज करा सकते हैं।

आयोजकों ने बताया कि स्वास्थ्य परामर्श हेतु पंजीकरण प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि परामर्श व जाँच कराने आने वाले मरीज अपने पुराने पर्चे व रिपोर्ट्स साथ लेकर आएँ।

संयोजक मंडल में लायन अमरनाथ गुप्ता, लायन राहुल गुप्ता, लायन विनोद यादव, विनय पांडेय, श्री सुशील कुमार वर्मा, श्री अनूप वर्मा एवं श्री प्रवेश पुरवार शामिल हैं।

नगर व क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

Chetan Jain

Related post