महिला यात्री से अभद्रता पर रोडवेज परिचालक ने मांगी माफी, एआरएम ने चेताया

 महिला यात्री से अभद्रता पर रोडवेज परिचालक ने मांगी माफी, एआरएम ने चेताया

महिला यात्री से अभद्रता पर रोडवेज परिचालक ने मांगी माफी, एआरएम ने चेताया

जसवंतनगर/इटावा
रात में महिला यात्री को हाईवे चौराहे पर न उतारने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस के परिचालक को तलब कर एआरएम सुनीत अग्रवाल ने कड़ी फटकार लगाई।

घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है, जब पीएलवी नीरज शिकोहाबाद से रोडवेज बस (संख्या UP78 LN 2586) में सवार होकर जसवंतनगर आ रही थीं। उन्होंने हाईवे चौराहे पर उतरने का अनुरोध किया, जिस पर परिचालक ने अभद्रता से जवाब देते हुए बस को ओवरब्रिज से ले जाने की बात कही।

पीएलवी नीरज ने इस पर प्रेस क्लब जसवंतनगर अध्यक्ष पत्रकार प्रेम कुमार शाक्य से संपर्क किया, जिन्होंने परिचालक से बात कराने का प्रयास किया, किंतु वह तैयार नहीं हुआ। बाद में श्री शाक्य ने टीआई अंकुर शुक्ला व रोडवेज हेल्पलाइन (18001802877) पर शिकायत दर्ज कराई। तत्पश्चात टीआई ने चालक को फटकार लगाई, जिसके बाद बस हाईवे चौराहे पर रोकी गई और यात्री उतारे गए।

रात में ही एआरएम सुनीत अग्रवाल को मामले की सूचना दी गई, जिन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। डिपो पहुंचने पर परिचालक ने गिड़गिड़ाकर माफी मांगी और सुबह श्री शाक्य को फोन कर खुद को परिचालक अजय बताते हुए क्षमा याचना की।

श्री शाक्य के आग्रह पर एआरएम ने फिलहाल नरमी बरतते हुए चेतावनी दी, लेकिन स्पष्ट किया—
“परिचालकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बावजूद शिकायतें आईं तो सख्त कार्रवाई होगी और गंभीर मामलों में सेवा समाप्ति से भी परहेज नहीं किया जाएगा।”

Chetan Jain

Related post