व्यवसायी ने दिखाई ईमानदारी, सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया________

 व्यवसायी ने दिखाई ईमानदारी, सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

व्यवसायी ने दिखाई ईमानदारी, सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया

जसवंतनगर
रविवार आज नगर के  व्यवसायी धर्मेन्द्र कुमार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर गिरे मोबाइल फोन को उसके असली मालिक को लौटा दिया। मोबाइल स्वामी तेज गति मे बाइक से सब्जी मंडी. से निकलता हुआ मेन रोड से निकला जिस कारण उसका फोन पेंट की जेब निकलकर सड़क पर गिर गया  और उसे पता नहीं चला सड़क पर गिरे मोबाइल पर नजर धर्मेंद्र की पड़ी  और उन्होंने झट से अपने पास रख लिया, इस दौरान काफी देरी के खोज बीन करते हुए  मोबाईल स्वामी विवेक पांडेय जो की होमगार्ड मे तैनात है  वह आया फिर उसका फोन उसको सुपुर्द किया

धर्मेन्द्र कुमार के इस नेक कार्य की नगरवासियों ने सराहना की और कहा कि ऐसे उदाहरण समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं।

Chetan Jain

Related post