बाउथ में दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाई दमख़म________

 बाउथ में दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाई दमख़म________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

बाउथ में दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाई दमख़म

इटावा
बाउथ में रविवार को दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला महासचिव कुश्ती संघ जितेन्द्र तोमर ‘शीलू’ ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।

इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष हनुमंत सिंह धाकरे, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, प्रवक्ता ह्रदेश कुमार, उप प्रवक्ता आलोक धाकरे, सचिव बीपी सिंह, मीडिया प्रभारी अर्जुन धाकरे, संगठन मंत्री कल्याण सिंह और सलाहकार कुलदीप कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

कुश्तियों मे झंडी सील्ड पर हुई पहली कुश्ती में नगला दानी (फिरोजाबाद) के आशू पहलवान और आगरा के राजा पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जो बराबरी पर समाप्त हुआ।

दूसरी कुश्ती झंडी सील्ड पर शिवम् भदौरिया और अजय पहलवान (गड़ी रामधन) के बीच हुई, जिसमें शिवम् भदौरिया ने जीत हासिल की।

दंगल में पहलवानों के दांव-पेंच देख दर्शकों ने जमकर उत्साहवर्धन किया।

Chetan Jain

Related post