नरसिंह मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, अमरनाथ की गुफा देख हर्षित हुए नगरवासी_________

 नरसिंह मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, अमरनाथ की गुफा देख हर्षित हुए नगरवासी_________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

जसवंतनगर /इटावा

नगर के कटरा  पुख्ता स्तिथ नरसिंह मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रोशनी से सजाया गया था। भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र राधा–कृष्ण की भव्य झांकी, नरसिंह भगवान का फूलों से श्रृंगार और  अमरनाथ गुफा मे विराजमान भोलेनाथ का बर्फ का शिवलिंग रहा। अमरनाथ यात्रा की झलक प्रस्तुत करती बर्फीली गुफा और बर्फ से ढके पर्वत से गुजरते श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सोनू यादव ने फीता काटकर किया। जन्माष्टमी की रात मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और देर रात तक भक्ति में डूबे रहे।

मंदिर समिति ने जानकारी दी कि रविवार 17 अगस्त को देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया है।

इस अवसर पर झांकी समिति के सदस्य सुनील गुप्ता, सुनील सक्सेना, संजीव गुप्ता, विवेक गुप्ता, सोमिल सक्सेना, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, नितिन गुप्ता छोटू, गोपाल गुप्ता, दीपक पाराशर, लकी यादव, बाबू गुप्ता, शिवकांत, अनमोल दीक्षित, अंकुर गुप्ता, बिट्टू, गौरव गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारी व भक्त मौजूद रहे।

Chetan Jain

Related post