एसपीएस स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

___________
चेतन जैन
एसपीएस स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
जसवन्त नगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपीएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह यादव ने झंडा फहराकर बच्चों को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि एबीएसए गिरीश चंद्र मौजूद रहे। स्कूल डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप उर्फ सोनू और मैनेजर आशुतोष यादव टोनू ने अतिथियों का स्वागत किया तथा बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से अवगत कराया।
कार्यक्रम में छात्रों ने रोड सेफ्टी, ड्रग्स, ऑपरेशन सिंदूर सहित 35 विभिन्न विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रिंसिपल लिगी फ्रांसिस ने प्रेरणादायक भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों में मिलाप सिंह, रामगोपाल फौजी, रामअवतार प्रधान, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे। देशभक्ति के रंग में रंगा यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।