रवि यादव बने भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान के जिला प्रभारी

 रवि यादव बने भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान के जिला प्रभारी

___________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

रवि यादव बने भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान के जिला प्रभारी
जसवंतनगर/इटावा। नगला इंछा निवासी एवं सपा समर्थक रवि यादव को भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनका मनोनयन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी माधव ने किया।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रवि यादव किसानों के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे। पदभार मिलने पर यूनियन पदाधिकारियों, इष्टमित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।


Chetan Jain

Related post