डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में फाइलेरिया रोधी दवा वितरण अभियान का शुभारंभ___________________

 डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में फाइलेरिया रोधी दवा वितरण अभियान का शुभारंभ___________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में फाइलेरिया रोधी दवा वितरण अभियान का शुभारंभ

इटावा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया रोधी दवा वितरण (MDA) अभियान का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार “अन्नू” गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों संग फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं दवा का सेवन कर लोगों से भी दवा लेने की अपील की।

कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर दवा वितरण किया जाएगा, ताकि लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। यह रोग संक्रमित मच्छरों के माध्यम से फैलता है और लंबे समय में विकलांगता का कारण बन सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में 11 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जनपद के 6 विकास खंडों में कुल 11,63,750 लोगों तक पहुंचने के लिए 931 टीम, 186 पर्यवेक्षक और 1,862 डिस्ट्रीब्यूटर असिस्टेंट कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, सनी शर्मा, सुरेश राजपूत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पारितोष शुक्ला, प्रभारी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव, डॉ. सत्येंद्र यादव, जिला मलेरिया अधिकारी एस.एन. सिंह, आशीष राणा, नवीन सक्सेना, श्रीकांत शाक्य, श्यामवीर यादव, गोपाल गुप्ता, मनोज कुमार, अर्बन कॉर्डिनेटर आलोक मिश्रा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Chetan Jain

Related post