Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन



श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
जसवंतनगर। नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रावण शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा विधिवत रूप से संपन्न हुई। शांतिधारा एवं लाडू समर्पण का सौभाग्य नलिन जैन, सार्थक जैन एवं संभव जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सम्मेद शिखरजी की भावना करते हुए सामूहिक वंदना की। इस वंदना में गौतम गणधर भगवान की टोंक से लेकर समस्त पर्वतों की टोंकों पर अर्घ्य अर्पित किए गए और अंत में भगवान पार्श्वनाथ को विशेष अर्घ्य समर्पित किया गया।
भगवान के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर मोक्षफल लाडू को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से रंग-बिरंगे और भक्ति भाव से तैयार कर मंदिर में समर्पित किया।
खचाखच भरे मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्ति रस में पूरी तरह लीन दिखाई दिए। मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत मोक्षफल लाडू अर्पित किए गए। संपूर्ण वातावरण मंत्रोच्चारण और भक्ति गीतों की गूंज से आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम की सफलता में अंकित जैन, चेतन (मोबाइल), रोहित जैन एवं उपेंद्र जैन का विशेष योगदान रहा। वहीं मंत्रोच्चारण और भक्त संगीत का सुंदर संचालन प्रखर जैन एवं निकेतन जैन द्वारा भावपूर्ण रूप से संपन्न किया गया।
