Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
हाउस टैक्स, जलभराव, अतिक्रमण व आवारा जानवरों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
________________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
हाउस टैक्स, जलभराव, अतिक्रमण व आवारा जानवरों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
इटावा, 29 जुलाई 2025 (मंगलवार):
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज इटावा नगर पालिका कार्यालय में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अधिकारी श्री संतोष कुमार मिश्रा को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व इटावा शहर अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार यादव ने किया।
व्यापार मंडल ने मांग की कि मनमाने ढंग से किए गए जी.आई. सर्वे के आधार पर हाउस टैक्स में की गई अनियंत्रित वृद्धि को तत्काल निरस्त किया जाए और पुरानी व्यवस्था के अनुसार टैक्स बिल मान्य किए जाएं। साथ ही शासनादेश संख्या 912/नौ-9-24-85 ज/05 टीसी-1, दिनांक 28 जून 2024 को सभी नगर निकायों में तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की गई।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न मांगें की गईं:
1. जी.आई. सर्वे पर रोक – मनमाने हाउस टैक्स में वृद्धि पर आपत्ति, पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग।
2. सीवर टैक्स – जहाँ सीवर की सुविधा नहीं है, वहाँ टैक्स न लगाया जाए।
3. जल व्यवस्था – बाजारों में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए जाएं व उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
4. जनसुनवाई समय – नगर निकाय अधिकारियों को रोज़ाना 10 से 12 बजे आम जनता से मिलने का आदेश दिया जाए।
5. जलभराव और कूड़ा निस्तारण – बरसात में जलभराव और गंदगी से बीमारियों की रोकथाम के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं।
6. बुनियादी ढांचे में सुधार – नाले, नालियां, सड़कें, स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत व देखरेख सुनिश्चित की जाए।
7. आवारा पशुओं से मुक्ति – कुत्तों व बंदरों के आतंक से राहत दिलाने हेतु ठोस कार्यवाही हो।
8. अतिक्रमण व जाम – स्ट्रीट वेंडर अधिनियम 2014 को लागू किया जाए।
9. भरथना रोड जलभराव – लक्ष्मण वाटिका के पास व लाइन पार क्षेत्र में जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए।
इस दौरान व्यापार मंडल के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष हाजी चांद मंसूरी, हाजी शेख आफताब, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाजपेई, रेडीमेड अध्यक्ष देव गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, शहर महासचिव विवेक यादव, कोषाध्यक्ष मनीष यादव, उपाध्यक्ष आशीष भदौरिया व दर्जनों अन्य व्यापारी नेता शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद की अन्य नगर पालिकाओं में भी व्यापार मंडल द्वारा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। जसवंतनगर में अध्यक्ष अतुल जैन बजाज, भरथना में राजेश पोरवाल, लखना में विपिन कुशवाहा, इकदिल में अनिल दिवाकर तथा बकेवर में अध्यक्ष आकाश तिवारी ने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन सौंपा।
