Przejmij kontrolę nad rozrywką – spinmama casino login to klucz do świata wirtualnych wygranych i ni
पीएलवी का मानदेय दोगुना – राम सुंदर दुबे की मेहनत लाई रंगइटावा के प्रयास को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान___________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
पीएलवी का मानदेय दोगुना – राम सुंदर दुबे की मेहनत लाई रंग
इटावा के प्रयास को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
जसवंतनगर/इटावा।
देशभर के पैरा लीगल वालंटियर्स (PLV) के लिए बड़ी खुशखबरी! नालसा के कार्यपालक अध्यक्ष, न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने पीएलवी का मानदेय दोगुना करने की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक फैसले के पीछे इटावा निवासी राम सुंदर दुबे की निरंतर मेहनत और ऋषभ पाठक के महत्वपूर्ण सुझाव की अहम भूमिका रही।
घोषणा होते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। पीएलवी साथियों ने मिठाई बाँटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
इस उपलब्धि पर ऋषभ पाठक ने राम सुंदर दुबे के आवास पहुंचकर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, आदेश श्रीवास्तव, नीरज सहित कई अन्य साथियों ने दुबे को शुभकामनाएं दीं और इसे पीएलवी परिवार की अधिकारिक जीत बताया।

