Przejmij kontrolę nad rozrywką – spinmama casino login to klucz do świata wirtualnych wygranych i ni
महिलाओं और बच्चों के हित में जागरूकता शिविर का आयोजन
____________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
महिलाओं और बच्चों के हित में जागरूकता शिविर का आयोजन
जसवंतनगर/इटावा। महिलाओं और बच्चों के हित में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ब्लॉक सभागार में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाल संरक्षण विशेषज्ञों, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि 01 मार्च 2020 से अब तक जिन बच्चों ने अपने पिता को खो दिया है, उन्हें सामान्य श्रेणी में प्रतिमाह ₹2,500 तथा अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत ₹4,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
शिविर संयोजक व पीएलवी ‘अधिकार मित्र’ राजेंद्र यादव ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और क्षतिपूर्ति योजना जैसी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के वित्त विशेषज्ञ रमाकांत भारद्वाज ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि सुरक्षित और स्वस्थ गर्भावस्था को बढ़ावा मिले। योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के लिए ₹5,000 दो किश्तों में तथा यदि दूसरा बच्चा बालिका हो तो ₹6,000 की सहायता प्रदान की जाती है। पंजीकरण के लिए महिलाओं को आंगनबाड़ी या आशा कार्यकत्रियों से संपर्क करना चाहिए।
डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र कुमार ने डाटा एंट्री की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ब्लॉक समन्वयक कौशल अवस्थी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील की कि वे टीकाकरण कार्यक्रमों के दौरान अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं और लाभार्थियों का आधार व मोबाइल नंबर DBT हेतु अपडेट अवश्य करवाएं।
यूनिसेफ के बीएमसी इमरान ने संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और यूनिसेफ द्वारा संचालित विभिन्न बाल कल्याण योजनाओं की जानकारी दी।
