जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद हमीरपुर पहुंचे,बाढ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया…।।

 जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद हमीरपुर पहुंचे,बाढ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया…।।

हमीरपुरःराज्य मंत्री जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार प्रभारी मंत्री जनपद हमीरपुर रामकेश निषाद द्वारा नियत कार्यक्रम के तहत बाढ़ क्षेत्रों (बेतवा तथा यमुना तट), डिग्गी रमेडी एवं बाढ़ राहत शिविर कुछेछा डिग्री कालेज का निरीक्षण किया गया तथा कलेक्ट्रेट स्थित डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में जिला योजना समिति/विकास कार्यो/बाढ़ पूर्व तैयारियों के साथ अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी…।।


  निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा पुराने यमुना घाट को सुरक्षित करने तथा संगमहेश्वर मन्दिर के बचाव हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए… साथ ही यह भी कहा गया कि बाढ़ के समय जनमानस को आवश्यक सुविधाएं राहत उपलब्ध करायी जाए ताकि लोगो को समस्याएं उत्पन्न न हो… इसके साथ ही जिला योजना समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वित्तीय व भौतिक प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गयी, जिसमें बताया गया कि विभिन्न विभागीय विकास योजनाओं हेतु कुल 28703.20 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी,जिसके सापेक्ष 28624.08 लाख रूपये का क्रमिक व्यय कर लिया गया है…।।


   इस अवसर पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा जनपद की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बताया गया कि सीएम डैशबोर्ड पर विकास प्राथमिकता कार्यक्रम में जनपद को माह दिसम्बर 2024 व मार्च एवं जून 2025 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आईजीआरएस के निस्तारण में भी उच्च रैंक प्राप्त हुई है तथा वृक्षारोपण महा अभियान 2025 में निर्धारित लक्ष्य 75.062 लाख के सापेक्ष 75.25 लाख पौधे ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ पर रोपित किये गये है…।।

   एनआरएलएम के अन्तर्गत बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर के द्वारा 216 ग्रामों में 198.28 करोड़ का भुगतान महिला पशुपालकों को किया गया है। इसके अलावा 78 विद्युत सखियों द्वारा 20,10,95,223 रूपये का विद्युत बिल का कलेक्शन किया गया है, जिसमें विद्युत सखियों को 16,30,930 रूपये का कमीशन प्राप्त हुआ है…।।


  समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद की उपलब्धियों को लेकर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अच्छा काम किया जा रहा है, किन्तु चिकित्सा, लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के कार्यो में कमियॉं देखने को मिल रही है। इनके सम्बध में जनप्रतिनिधियों/मीडिया का फीडबैक भी अच्छा नही है… इसके संबंध में प्रभारी मंत्री ने सीएमओ, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत को सख्त निर्देश दिए है कि अपने-अपने विभागों में व्याप्त विसंगतियों को सुधारें,अन्यथा कार्यवाही होगी..उन्होने बताया कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कई डॉक्टर नौकरी यहॉ कर रहे है और प्रैक्टिस कानुपर या अन्य जगह करते है जो कदापि स्वीकार्य नही है… उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पेंशन हेतु पात्र सभी लोगो को हर हाल में पेंशन मिलनी चाहिए… गरीबों के राशन से छेड़छाड़ न की जाए… हाल ही में निर्मित क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनः निर्माण तथा गड्डामुक्ति मानक के अनुरूप करायी जाए…खराब काम करने बाली फर्मो को ब्लैक लिस्ट किया जाए… विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित संज्ञान लें और 48 घण्टे के भीतर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए। सावन के दृष्टिगत कांवड यात्राओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे…।।


  इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा भूजल सप्ताह के दृष्टिगत सभागार में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य आपदा मोचक निधि संबंधी पुस्तिका का विमोचन/वितरण भी किया गया…।।


  बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत,विधायक सदर डॉ. मनोज कुमार प्रजापति,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद,पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे..।।

BK Ojha

Related post