रीज़वान अहमद ने महक का किया गर्मजोशी से स्वागत, दी दुआएं_____________

 रीज़वान अहमद ने महक का किया गर्मजोशी से स्वागत, दी दुआएं_____________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

इटावा। जनपद इटावा की प्रतिभाशाली बेटी महक खान, जो हाल ही में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस लखनऊ में सहायक अधीक्षक पद पर नियुक्त हुई हैं, के रविवार को दूसरी बार घर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री रीज़वान अहमद ने महक का मुंह मीठा कराकर, गुलपोशी करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों दुआएं दीं।

श्री अहमद ने इस अवसर पर महक के पिता श्री अफ़ज़ाल खान और उनकी दादी को भी गुलपोशी कर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लेखाकार आरिफ़ खान, इरफ़ान अली, इमरान अहमद, सरफ़राज़ अहमद, वहाज अली निहाल, रियाज़ुद्दीन राजू, इरशाद अहमद सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Chetan Jain

Related post