स्टेट हाइवे किनारे झाडियों में मिला युवक का शव,परिजन हत्या कर शव फेके जाने का लगा रहे आरोप…।।

 स्टेट हाइवे किनारे झाडियों में मिला युवक का शव,परिजन हत्या कर शव फेके जाने का लगा रहे आरोप…।।

स्टेट हाइवे किनारे झाडियों में मिला युवक का शव,परिजन हत्या कर शव फेके जाने का लगा रहे आरोप…।।

हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक युवक का स्टेट हाइवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है… इस युवक के शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी…सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…तो वहीं मृतक युवक के परिजन हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा रहे हैं….फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है…।।

दरअसल यह पूरा मामला ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव के पास का है…यहां स्टेट हाइवे के किनारे सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव निवासी 21 वर्षीय श्यामू पुत्र कमलेश का शव झाडियों में पडा मिला है…जिसे देखकर यहां से गुजरे लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी… सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की है….घटना की जानकारी होते ही सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंचे हैं और बारीकी से जांच पडताल की है..।।

मृतक युवक के भाई सुमित ने बताया कि उसका भाई शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अपने घर से निकला था और फिर घर वापस नही आया…रविवार की सुबह पता चला कि श्यामू का शव पौथिया गांव के पास मिला है…परिजनों का सीधा आरोप है कि श्यामू की हत्या की गई है और फिर उसके शव को फेंका गया है….।।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि युवक की सडक दुर्घटना में मौत हुई है… फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है…जांच पडताल के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी…।।

BK Ojha

Related post