पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी द्वारा नेचर विद बेलेंस महाअभियान का हुआ शुभारंभ

 पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी द्वारा नेचर विद बेलेंस महाअभियान का हुआ शुभारंभ

करौली शंकर महादेव धाम में प्रकृति को समर्पित त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ

देश-विदेश से आए शिष्यों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

कानपुर के पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम ‘लवकुश’ आश्रम में त्रिदिवसीय 10, 11 व 12 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरू पूर्णिमा महोत्सव का प्रथम दिवस प्रकृति को समर्पित रहा। इस दौरान दरबार आए हजारों भक्तों ने दीक्षा प्राप्त की, साथ ही भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं आनंद टीवी के सीईओ ब्रजेंद्र सिंह जी द्वारा रुद्राक्ष का पौधा पूर्ण गुरू श्री करौली शंकर महादेव जी को भेंट करके नेचर विद बेलेंस महाअभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान पूर्ण गुरू श्री करौली शंकर महादेव जी ने हजारों भक्तों को संकल्प दिलाया। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान को अपने जीवन काल में कम से कम 100 पौधे लगाने चाहिए। गुरू जी ने कहा कि हम भी कोशिश करेंगे कि जब जब कही बाहर भ्रमण पर निकलेंगे तो पौधे रोपीत करते हुए जाया करेंगे उन्होंने बोला कि पौधा रोपण का कार्य वो लंबे समय से कर रहे है लेकिन अब आनंद टीवी के साथ जुड़ के इनको महाअभियान की तरह चलाने का संकल्प लिया उन्होंने कहा प्रकृति को सहेजना हम सभी की जिम्मेदारी है । इस दौरान गुरु जी ने पेड़ों का महत्व समझाते हुए कहा कि हर इंसान की राशि के अनुसार एक पेड़ होता है जिसे लगाने से उसकी प्राण ऊर्जा बढ़ती है। फिर चाहे वो पौधा कही भी लगाया गया हो उसे हमें प्राण ऊर्जा मिलती रहती है। आश्रम में मौजूद हजारों भक्तों को पौधों का वितरण भी किया गया। वहीं गुरू पूर्णिमा के द्वितीय दिवस में तंत्र क्रिया योग दीक्षा से जुड़े हजारों भक्तों का तंत्र क्रिया के प्रथम लेवल में चयन हुआ, साथ ही भक्तों को तंत्र दीक्षा भी दी गई।

Related post