NH 34 में हुए भीषण सडक हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए…।।

 NH 34 में हुए भीषण सडक हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए…।।

NH 34 में हुए भीषण सडक हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए…।।

हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक बेकाबू डंफर ने हाइवे किनारे ठेला लगाकर फास्ट फूड बेंच रहे युवक को रौंद डाला… जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई… जबकि इसी डंफर ने सवारियों से भरे एक ई-रिक्शा को भी जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शा सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं…घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है…. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है….।।

दरअसल यह सडक हादसा NH 34 में सुमेरपुर कस्बे के सरकारी अस्पताल मोड के पास हुआ है…यहां महोबा की तरफ से गिट्टी लादकर आ रहे एक बेकाबू डंफर ने हाइवे किनारे ठेला लगाकर फास्ट फूड बेंच रहे युवक को रौंद दिया… जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई…जबकि इसी डंफर ने एक ई-रिक्शा को भी जोरदार टक्कर मार दी… जिससे रिक्शा सवार महिलाओं बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई… घायलों की चीख पुकार सुनकर एकट्ठा हुए राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी….सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है…. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…।।

इस पूरे हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक संख्या up32 LN1251 के चालक ने सड़क के किनारे खड़े एक फास्ट फूड के ठेला में टक्कर मार दी जिससे ठेला मालिक अजीम खान पुत्र अल्लादीन (उम्र करीब 17 वर्ष) निवासी ऊंचा थोक कस्बा व थाना सुमेरपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई…थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है… वहीं रोड किनारे खड़ी एक ई-रिक्शा भी ट्रक की चपेट में आया है जिसमें बैठी सवारियां 1.नीलम पत्नी बलवीर यादव (उम्र करीब 52 वर्ष) 2. वीरू सिंह पुत्र रामबरन (उम्र करीब 27 वर्ष) जनपद हमीरपुर 3.गुल्लू तिवारी पुत्र कल्लू (उम्र करीब 08 वर्ष) 4. सौरभ तिवारी पुत्र गया तिवारी (उम्र करीब 17 वर्ष) 5. शिवरती पत्नी कालका (उम्र करीब 45 वर्ष) 6.गया तिवारी पुत्र मुन्ना तिवारी (उम्र करीब 55 वर्ष) समस्त निवासीगण ग्राम बिरखेड़ा थाना सुमेरपुर घायल हो गए हैं…सभी घायलों को थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु सीएचसी सुमेरपुर में भर्ती कराया गया…जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नीलम पत्नी बलवीर यादव को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है… घटना कारित करने वाले वाहन व वाहन चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है…परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी…।।

BK Ojha

Related post