Jeu de Casino en Ligne : La Route du Poulet Chanceux sur les Rouleaux Volants
जीएसटी में आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन, इटावा में जताया विरोध
________________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
इटावा।
जीएसटी प्रणाली में आ रही जमीनी कठिनाइयों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र जीएसटी कमिश्नर ग्रेड-1 श्री हृषिकेश प्रताप राव दीक्षित को सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वाणिज्य कर कार्यालय, नुमाइश चौराहा, इटावा में एकत्र होकर सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में जीएसटी प्रणाली में तकनीकी व प्रशासनिक स्तर पर ऐसी कई विसंगतियां हैं जो व्यापारियों के लिए भारी मानसिक, आर्थिक और समयजनित दबाव का कारण बन रही हैं। उन्होंने ज्ञापन में निम्न प्रमुख समस्याएं उठाईं:
व्यापारी वर्ग की प्रमुख 8 मांगें:
1. एचएसएन समरी को लेकर जटिलता: जीएसटीआर-1 फाइल करते समय B2B और B2C के लिए अलग-अलग HSN समरी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। इसे अनावश्यक उत्पीड़न बताया गया।
2. बार-बार फिजिकल ऑडिट और नोटिस: 5 वर्षों की सूचनाएं मात्र 15 दिन में मांगना और बार-बार फिजिकल ऑडिट कराना अनुचित है; इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
3. GST रजिस्ट्रेशन सरेंडर में परेशानियाँ: GST-10 अपलोड करने के बावजूद फाइलिंग के लिए दोबारा नोटिस भेजे जा रहे हैं, जो अव्यवहारिक है।
4. तकनीकी त्रुटियों पर जुर्माना: कर पूर्ण रूप से जमा होने के बावजूद मानवीय भूलों के नाम पर जुर्माना वसूला जा रहा है।
5. छोटे व्यापारियों पर दबाव: 40 लाख रुपये से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को जबरन रजिस्ट्रेशन के लिए बाध्य किया जा रहा है।
6. GST दरों की जटिलता: अधिकतम GST दर को 18% तक सीमित किया जाए, और दरों के स्लैब को सरल बनाया जाए।
7. जांच के दौरान कर वसूली: SIB जांच या सर्वे के दौरान निर्णय पूर्व ही कर जमा कराना गलत है; इस पर रोक लगाई जाए।
8. अनावश्यक नोटिस और बुलावे: बिना किसी विशेष कारण के व्यापारियों को बार-बार कार्यालय बुलाना अनुचित है।
इस मौके पर जिला महामंत्री अभय टंडन, उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, शहर अध्यक्ष योगेश यादव, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष देव गुप्ता समेत दर्जनों व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
कमिश्नर ने दिया समाधान का आश्वासन
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जीएसटी कमिश्नर श्री हृषिकेश दीक्षित ने प्रतिनिधि मंडल से सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर संरक्षक हाजी शहंशाह वारसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, अशोक जाटव, महिला जिला महामंत्री मंजूलता द्विवेदी, अंजू यादव, धर्मेंद्र यादव, सोनू अग्रवाल, सैयद लकी, हिमांशु गुप्ता, ज्योति पालीवाल, शशि पांडे, ममता दुबे, सोनी यादव, भरथना अध्यक्ष राकेश पोरवाल, शैलेन्द्र मेहरोत्रा, शकील, और अन्य व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
