गाज़ियाबाद में आयोजित स्पेशल ओलंपिक उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप में इटावा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

_____________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
इटावा/गाज़ियाबाद।
स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 4 से 7 जुलाई 2025 तक गाज़ियाबाद के मोदी नगर स्थित डेंटल हॉस्पिटल परिसर में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 368 विशेष खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें इटावा जनपद के 8 खिलाड़ियों ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इटावा के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल और फुटबॉल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
हैंडबॉल में साहिल, शिवांग तिवारी, यश प्रताप और वाची खेल से रामजी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिनका चयन अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है।
वहीं फुटबॉल में हर्षित वर्मा, आर्यन यादव और साहिल को पार्टनर खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया है।
कोचिंग स्टाफ की बात करें तो:
हैंडबॉल में पार्टनर खिलाड़ी और कोच के रूप में सत्यनारायण प्रसाद और अजयपाल सिंह यादव का चयन हुआ।
वाची खेल में कोच वेदप्रकाश को चयनित किया गया है।
फुटबॉल में कोच अमित यादव को भी राज्य स्तरीय चयन मिला है।
इस उपलब्धि पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा इटावा अर्चना सिन्हा ने सभी चयनित खिलाड़ियों, पार्टनर खिलाड़ियों और कोचों को बधाई देते हुए बताया कि जल्द ही इनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त गौरव पाठक (जिला व्यायाम शिक्षक), राजेश जादौन (ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जसवंतनगर), प्रह्लाद कुमार, अनिल कुमार, यशवंत सहित कई अधिकारियों एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।