दो शराबियों के बीच हुआ विवाद, शख्स ने अपने ही साथी की कर दी हत्या….।।

दो शराबियों के बीच हुआ विवाद, शख्स ने अपने ही साथी की कर दी हत्या….।।
रिपोर्ट-:ब्रजेश ओझा
हमीरपुर
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में दो शराबियों के बीच पैसों के लेनदेन में ऐसा विवाद हुआ कि एक शख्स ने अपने ही साथी की पीट पीट कर हत्या कर दी…. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया…हालांकि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है…।।
दरअसल यह पूरा मामला जलालपुर थानाक्षेत्र के लोधीपुरा गांव का है...यहां रहने वाले बालकिशन राजपूत और राहुल राजपूत दोनों एक साथ बीती शाम शराब पीने निकले थे...इन दोनों के बीच शराब पीने के पैसों को लेकर विवाद हो गया.... जिसके बाद राहुल ने अपने साथी बालकिशन को लाठी डंडों और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया... जिससे बालकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया...मारपीट करने के बाद राहुल मौके से फरार हो गया...राहगीरों ने जब बालकिशन को लहुलुहान हालत में देखा तब उसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सरीला कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज दौरान बालकिशन की मौत हो गई.... घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है...इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बालकिशन की तलाश शुरू कर दी है....।।
आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में एकाएक अपराधों की बाढ जैसी आ गई है…यहां चोरी लूट,हत्या, रेप,छेडछाड जैसे मामलों में एकाएक बढोत्तरी हुई है…इन तमाम अपराधों पर यहां की पुलिस रोक लगा पाने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है…. जनपदवासी यहां की पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठाने लगे हैं…लोग दबी जुबान बोलते हैं कि जब से एसपी दीक्षा शर्मा ने जिले की कमान संभाली तब से एकाएक क्राइम ग्राफ बढ गया है…लेकिन पुलिस पर आखिर सवाल उठाए तो कौन उठाए…जो बोलेगा वो पुलिसिया कार्यवाही झेलेगा….।।