Alege-ți norocul și lasă plinko să-ți dezvăluie câștiguri spectaculoase la fiecare coborâre a bilei!
कम पेट्रोल की शिकायत पर पेट्रोल पंप संचालकों ने युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान,छीना मोबाइल…।।
कम पेट्रोल की शिकायत पर पेट्रोल पंप संचालकों ने युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान, छीना मोबाइल…।।
पीड़ित पहुंचा एसपी कार्यालय,पुलिस कार्यवाही पर उठे सवाल..।।
हमीरपुर-:पेट्रोल पंप पर तेल की मात्रा को लेकर सवाल पूछना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब पेट्रोल पंप संचालक आधा दर्जन गुर्गों के साथ उस ग्राहक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित किसी तरह पुलिस स्टेशन पहुंचा तो वहां भी उसे निराशा हाथ लगी जब उससे कहा गया कि वह पक्ष भी तहरीर दे रहा है और तुम्हारे ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज होगा, इससे परेशान होकर पीड़ित एसपी से शिकायत करने जिला मुख्यालय गया था, आगे क्या होता है समय पर मालूम होगा…।।
कस्बा सुमेरपुर निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार की दोपहर 12बजे गाड़ी (UP91W09386) से अपनी बहन के यहां जा रहा था रास्ते में पंधरी के रामजी पेट्रोल पंप पर उसने 1499 रुपये का पेट्रोल डलवाने को कहा। इस दौरान उसने देखा कि सेल्समैन पेट्रोल मशीन से बार-बार छेड़छाड़ कर रहा है। धर्मेन्द्र ने जब इसका विरोध किया और शिकायत रजिस्टर मांगा, और ईमेल से शिकायत भेजने की बात कही और सूचना पटल पर गया तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें घेर लिया। सेल्स मैन ने कहा कि तुम अब कहीं नहीं जाओगे धर्मेन्द्र ने बताया कि वह वीडियो बनाने लगे तो सेल्समैन ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और पेट्रोल पंप संचालक रामजी सिंह को फोन किया। कुछ ही देर में रामजी सिंह आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचा। पीड़ित का आरोप है कि वीडियो बनाने और सवाल पूछने की बात पर उसे घेरकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। उसकी नाक पर घूंसे मारे गए और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मारपीट के दौरान उसका भाई बीच-बचाव करता रहा और किसी तरह उसे छुड़ाकर थाना सुमेरपुर लाया गया। धर्मेन्द्र ने आरोप लगाया कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टा पुलिस ने उसे ही धमकाते हुए कहा कि “तुम्हारे ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज कर देंगे, सामने वाला भी तहरीर देगा।” इससे आहत होकर पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर में शिकायत दर्ज कराने चला गया था अब देखना यह होगा कि दबंग पेट्रोल पंप संचालक और उसके गुर्गों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नहीं। पीड़ित को एसपी कार्यालय से क्या आश्वासन मिलता है, यह आने वाले समय में साफ होगा…।।
