Zorgeloos spelen en flink profiteren jouw toegang tot exclusieve bonussen en entertainment bij Wino
सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से हुआ वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
_____________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन /सुबोध पाठक
जसवंतनगर। नगर के दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अमित यादव ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पृथ्वी के फेफड़े हैं, जो न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित रखने में भी सहायक हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान दें।बागवानी विभाग के प्रमुख नितुल गुप्ता ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि यह भूजल स्तर को बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में भी मदद करता है।विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ मिलकर पौधे रोपे और इस अभियान को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। छात्रों ने भी वचन दिया कि वे अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर वातावरण को संरक्षित करने में भागीदारी निभाएंगे।
