दो बाइकों की हुई जोरदार भिडंत में दो की मौत,तीन कानपुर रेफर…।।

 दो बाइकों की हुई जोरदार भिडंत में दो की मौत,तीन कानपुर रेफर…।।

दो बाइकों की हुई जोरदार भिडंत में दो की मौत,तीन कानपुर रेफर…।।

हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिडंत में दोनों बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं… जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है… जहां दो युवाओं की मौत हुई है…जबकि तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है….।।

   दरअसल यह सडक हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बसवारी मार्ग में हुआ है…यहां रमना मोड के पास दो बाइकों में हुई आमने सामने जोरदार भिडंत के बाद दोनों बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं… जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मौदहा सीएचसी पहुंचाया..जहां एक युवक की मौत हो गई…जबकि डाक्टरों ने चार गंभीर घायल युवाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है…जहां जिला अस्पताल में इलाज दौरान एक और युवक की मौत हो गई…बाकी तीन घायलों को डाक्टरों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया है…. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…।।

   बताया जा रहा है कि बिवांर थानाक्षेत्र के रतौली गांव निवासी अखिलेश वर्मा उम्र(19)वर्ष पुत्र शिवलाल वर्मा अपने दो साथियों अभिषेक पुत्र रामहेत (22), और सरमन पुत्र लल्लू (24)के साथ एक ही बाइक से मौदहा कस्बे से रतौली गांव जा रहे थे….जैसे ही यह लोग रमना मोड के पास पहुंचे हैं तैसे ही सामने से आ रहे मौदहा कस्बा निवासी 16 वर्षीय कपिल सैनी पुत्र कृष्ण सैनी की बाइक से सीधी भिडंत हो गई…कपिल की बाइक में एक और युवक था…बारिश की वजह से सडक गीली थी जिसके चलते दोनों बाइकों का संतुलन बिगडा और सीधी भिडंत हो गई…सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां अखिलेश की मौत हो गई…वहीं कपिल सैनी,अभिषेक, सरमन,और एक अन्य युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया… जहां कपिल की भी मौत हो गई है…बाकी तीनों घायल युवाओं को डाक्टरों ने इलाज के लिए कानपुर रेफर किया है..।।

BK Ojha

Related post