Zorgeloos spelen en flink profiteren jouw toegang tot exclusieve bonussen en entertainment bij Wino
डीएम ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय अधियापुर कंपोजिट एवं आंगनवाड़ी केंद्र अधियापुर का औचक निरीक्षण किया।
________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
जसवंतनगर (इटावा), 02 जुलाई 2025
नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकास खंड जसवंतनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय अधियापुर कंपोजिट एवं आंगनवाड़ी केंद्र अधियापुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 में 6 छात्र एवं कक्षा 8 में 8 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नियुक्त कुल 8 अध्यापकों में से 5 शिक्षक उपस्थित एवं 3 अवकाश पर थे। जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति पर गंभीरता जताते हुए उसका तत्काल ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाने एवं सभी कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जाने पर बल दिया।
इसके पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ केवल 4 बच्चे उपस्थित पाए गए, जबकि केंद्र पर कुल 40 बच्चे पंजीकृत हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे पंजीकृत बच्चों को नियमित रूप से केंद्र पर लाने हेतु सक्रिय प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, छात्रों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन (MDM) के गुणवत्तापूर्ण संचालन, तथा शिक्षकों की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
